the-name-to-trust

Recent Events

सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में काव्य पाठ का आयोजन किया गया।

September 13, 2023

इस कार्यक्रम में कक्षा चार एवं पाँच के छात्र छात्राओं ने परिवार, ईश्वर भक्ति, देश प्रेम, प्रकृति ,हास्य एवं हिंदी भाषा जैसे विषयों पर सुंदर प्रस्तुतियों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया I इस कार्यक्रम को उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व एवं साहित्यिक संपदा के प्रति जागरूकता पैदा करना था एवं काव्य की लय, तुक और ताल के माध्यम से रस एवं सौंदर्य की अभिव्यक्ति करना था